फतेहपुर, अक्टूबर 14 -- फतेहपुर, संवाददता। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के गौरा चुरियारा गांव में धान की फसल कटवा लेने से नाराज होकर सिपाही ने पिता रामकिशोर पटेल की हत्या कर डाली। सिपाही आदित्य सिंह पटेल ने कन्नौज से निकलने से पहले बहन प्रीति को फोन किया था। डेढ़ मिनट की बातचीत में उसने अपने पिता और भाई को 25 गालियां दीं। उसने बहन से कहा 'अभी तीन घंटे में घर पहुंच जाऊंगा, सबको मारूंगा। जब कहा था रात में आकर सुबह धान कटवाऊंगा तो क्यों कटवा लिया। इस बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि आपका अपना अखबार 'हिन्दुस्तान वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है। आदित्य ने बहन से कहा 'आलू वाले में भी हाथ-पैर जोड़कर ले लिया। अब जब कह दिया था कि धान कटवाऊंगा तो कैसे कटवा लिया। बहन इस पर कहती है कि 'अपना-अपना ले लो, हमें क्यों परेशान करते हो। इस ...