मेरठ, नवम्बर 23 -- सरधना। क्षेत्र में इस समय पशुओं में वायरल इंफेक्शन फै रहा है। कई पशु इस बीमारी की चपेट में हैं जबकि कई की मौत हो चुकी है। इस पर पशु पालकों में दहशत का माहौल है। उधर, पशु चिकित्सा विभाग अलर्ट है। गांवों में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इसके अलावा पशुओं की देखरेख और बीमारी से बचाने की सलाह भी दी जा रही है। झिटकरी गांव में वायरल इंफेक्शन से धर्मपाल सिंह की दो गाय, विनोद कुमार के दो पशु, युवराज की गाय मर गई। कई पशु इस बीमारी की चपेट में हैं जोकि जिंदगी मौत से लड़ रहे हैं। उधर, कुशावली गांव में भी इस बीमारी का प्रकोप छाया हुआ है। यहां मनोज कुमार के दो पशु गाय व उसका बच्चा इस बीमारी की चपेट में आकर मर गए। एक किसान की गाय की भी मौत हो गई। इसके अलावा राहुल कुमार के दो पशु, कृष्ण कुमार के दो पशु, विनोद शर्मा के पशु भी बीमार ह...