भागलपुर, जुलाई 15 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता शहरी क्षेत्र में छिनतई, वाहन चोरी और ठगी की घटनाएं लगातार हो रही हैं। ऐसी घटनाओं पर नियंत्रण के लिए शहर में वायरलेस सिस्टम शुरू होना था। लेकिन साल दर साल बीत जाने के बाद भी यह व्यवस्था ठंडे बस्ते में ही दिख रही है। सिर्फ दावे हुए पर धरातल पर वायरलेस सिस्टम नहीं दिख सका। यही वजह है कि चोरी और छिनतई जैसी घटनाओं पर न सिर्फ नियंत्रण में परेशानी हो रही है बल्कि घटना के बाद आरोपी भी पकड़ में नहीं आ रहे। पिछले दो महीने में छिनतई और ठगी की पांच घटनाएं हो चुकी हैं। जिले में प्रत्येक महीने 60 से ज्यादा वाहनों की चोरी हो रही जिले में प्रत्येक महीने विभिन्न थाना क्षेत्रों से औसतन 60 से ज्यादा वाहनों की चोरी होती है। शहरी क्षेत्र की बात की जाए तो तिलकामांझी, जोगसर, कोतवाली, इशाकचक, मोजाहिदपुर, तातारपुर के अ...