लातेहार, मई 6 -- बेतला, प्रतिनिधि। बेतला वायरलेस रुम के पास गत एक मई को आई जोरों की आंधी-पानी में गिरी पेड़ की टहनियों को अबतक नहीं हटाया गया है। इससे जरुरतमंदों को वायरलेस रुम के पास जाना मुश्किल हो गया है। इसबारे में वनपाल सह कॉम्प्लेक्स प्रभारी शशांक शेखर पांडेय ने गिरी हुई पेड़ की टहनियों को बहुत जल्द हटवा दिए जाने की बात कही। यहां बता दें कि गतदिनों जोरों की आई आंधी-पानी में पार्क समेत आसपास के कई पेड़ धराशाई हो गए थे और कई पेड़ों की टहनियां टूटकर जहां-तहां बिखर गईं थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...