रांची, जुलाई 8 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। केंद्र सरकार की ओर से संशोधित श्रमिक कानून के विरोध में बुलायी गई राष्ट्रव्यापी हड़ताल का झामुमो और कांग्रेस ने समर्थन किया है। झामुमो के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने मंगलवार को एक प्रेस कांफ्रेस में इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ पार्टी वाम दल व श्रमिक संगठनों के साथ खड़ी है। वहीं, कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने बताया कि नौ जुलाई को केंद्र सरकार की मजदूर-विरोधी, किसान-विरोधी और राष्ट्र-विरोधी कॉरपोरेट समर्थक नीतियों के विरोध में राष्ट्रव्यापी हड़ताल बुलाई गयी है। कांग्रेस पार्टी राष्ट्रव्यापी हड़ताल का पूर्णरूप से समर्थन करती है। देश के प्रधानमंत्री सब का साथ सब का विकास का नारा तो देते हैं, लेकिन विकास अपने क...