बिजनौर, अक्टूबर 5 -- बिजनौर। रिजर्व पुलिस लाइन में रविवार को उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन (वामा सारथी) के तत्वावधान में 'वामा वेलनेस कैंप' का शुभारंभ एसपी सिटी डा. कृष्ण गोपाल सिंह ने किया। इस अवसर पर 348 पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों के स्वास्थ्य की जांच की गई। रविवार को पुलिस लाइन में आयोजित कैंप में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों के परिजन पहुंचे और विभिन्न चिकित्सकीय जांचें कराईं। स्वास्थ्य परीक्षण के तहत ब्लड टेस्ट, शुगर, कोलेस्ट्रॉल, थायरॉयड समेत अन्य आवश्यक जांचें की गईं। डॉक्टरों की टीम ने उपस्थित लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परामर्श भी दिया और नियमित जांच कराने की सलाह दी। एएसपी सिटी डा. कृष्ण गोपाल सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजन पुलिस कर्मियों और उनके परिवारों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते ह...