कोडरमा, अगस्त 25 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि। वामसेफ व राष्ट्रीय मूलनिवासी संघ के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को स्थानीय अशोका होटल में वामसेफ झारखंड संयुक्त राज्य अधिवेशन का आयोजन किया गया। अधिवेशन की अध्यक्षता वामसेफ के राष्ट्रीय महासचिव चौधरी विकास पटेल ने की जबकि संचालन सीताराम उरांव ने किया। अधिवेशन में झारखंड के 19 जिलों से प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान मुख्य रूप से बामसेफ के समीक्षा प्रभारी रणधीर कुमार, पूर्व सांसद सूरज मंडल, अभय टोप्पो, लॉरेस नाग, बिज्जी इनराही, अजय बाउरी, डॉ. डीपी सक्सेना, मृत्यंजय यादव तथा एडवोकेट विजय प्रताप भारती मौजूद रहे। भाषणों में यह भी कहा गया कि भारत के मूलनिवासियों के पास संपत्ति और संसाधनों की कमी के कारण वे पिछड़े और गरीब हैं, जबकि जिन पूंजीपतियों के पास अपार संपत्ति है उनका डीएनए भारतीयता...