बिहारशरीफ, दिसम्बर 21 -- बिहारशरीफ, निज संवाददाता। भाकपा माले बिहार राज्य कमेटी सदस्य सह जिला सचिव सुरेन्द्र राम, बिहारशरीफ प्रभारी पाल बिहारी लाल, कार्यालय सचिव नवल किशोर, बिहारशरीफ ग्रामीण के प्रभारी सुनील कुमार, इंसाफ मंच के जिला संयोजक सरफराज अहमद खान व अन्य ने वामपंथी नेता मोहन प्रसाद के निधान पर गहरा शोक जताया है। उन्होंने कहा कि मोहन प्रसाद आजीवन वामपंथी रहे। अविवाहित रहकर जीवनभर लोगों की सेवा में लगे रहे। उनका पैत्रिक घर निश्चलगंज था। व्यक्तिगत जीवन में भी वे त्याग के प्रतिमूर्ति थे। माले नेताओं ने उनको श्रद्धांजलि देते हुए उनके अधूरे मिशन को पूरा करने का संकल्प लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...