वाराणसी, दिसम्बर 19 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। मनरेगा में बदलाव के खिलाफ वामपंथी दलों का देशव्यापी विरोध प्रदर्शन 22 दिसंबर को होगा। कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी माले, फॉरवर्ड ब्लॉक, आरएसपी द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा। वाराणसी में इन दलों के प्रमुख पदाधिकारियों की एक बैठक दशाश्वमेध स्थित माकपा कार्यालय में हुई। तय किया कि 22 दिसंबर को शास्त्री घाट पर मनरेगा में बदलाव के विरोध में धरना दिया जाएगा। वामपंथी दलों ने मांग की है कि मनरेगा कानून को बनाए रखते हुए उसके अंतर्गत केंद्र सरकार और अधिक फंड आवंटित करें और कम से कम 200 दिनों तक काम दे। बैठक की अध्यक्षता माकपा राज्य कमेटी सदस्य नंदलाल पटेल ने की। भाकपा के जिला सचिव लाल बहादुर सिंह, भाकपा माले के मिठाई लाल, माकपा के शिवनाथ यादव, और ...