मुरादाबाद, फरवरी 27 -- गुरुवार को पुराने बस स्टैंड पर बने यात्री प्रतीक्षालय में एक संयुक्त कार्यक्रम का आयोजन नत्थू सिंह की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें अखिल भारतीय किसान सभा तथा अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के कार्यकर्ता भारी संख्या में महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद का 95वां शहादत दिवस मनाने के लिए एकत्र हुए तथा पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ शहीदों की याद में नारेबाजी करते हुए आरंभ किया गया । जिसमें धर्मपाल सिंह ,डॉ.सईद सिद्दीकी, जाबिर हुसैन तथा भारत सिंह आदि ने संबोधित करते हुए चंद्रशेखर आजाद के संघर्षों तथा जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि ब्रिटिश हुकूमत की जड़े हिलाने वाले और देश को स्वाधीनता दिलाने वाले शहीद क्रांतिकारियों को नमन करना व उनके दिखाए हुए मार्ग पर चलकर उनके सपनों को साकार करना जरूरी है, तभी शहीदों के...