रामगढ़, जुलाई 27 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। वामपंथी कार्यकर्ताओं ने शनिवार को गिद्दी सी वाशरी कॉलोनी में महेश बेदिया का शहादत दिवस मनाया। सर्वप्रथम में देवचंद महतो ने झंडोतोलन किया। इसके बाद महेश बेदिया के परिजनों और नेताओं ने प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। फिर दो मिनट का मौन रखकर कर श्रद्धांलजि दिया गया। इसके बाद संदरलाल बेदिया की अध्यक्षता में सभा की गई। सभा को आरडी मांझी, राजेंद्र गोप,शइद अंसारी ने संबोधित करते हुए रोजगार के सवाल पर आंदोलन तेज करने एलान किया। इस अवसर पर अमृत राणा, बहादूर बेदिया, कैलाश महतो, नेमन गोप, हकीम अंसारी, उमेश राम, चमन गंझू, बहाराम मांझी, पतिलाल मरांडी, इस्लाम अंसारी, जगदीश महतो, जैनुल अंसारी, हीरालाल बेदिया, अनिल बेदिया आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...