लखीमपुरखीरी, सितम्बर 1 -- वामन द्वादशी पर कस्बे में रविवार को पांचदिनी कबड्डी टूर्नामेंट शुरू हुआ। इसके उद्घाटन मैच में परगना क्लब खैरीगढ़ की टीम 27 अंकों से विजयी हुई। उसने प्रधानपुरवा टीम को हराया। टूर्नामेंट का उद्घाटन चेयरमैन मो. क़य्यूम, पूर्व चेयरमैन उत्तम मिश्र और प्रदीप पुरवार ने संयुक्त रूप फीता काटकर किया। प्रधानपुरवा और परगना क्लब खैरीगढ़ के बीच खेले गए उद्घाटन मैच में परगना क्लब टीम 49-16 अंकों से विजेता रही। टूर्नामेंट कमेटी अध्यक्ष अमन साहनी ने बताया कि सोमवार सुबह दस बजे से आठ टीमों के बीच मैच होंगे। उद्घाटन में अनवार खां, महेश कश्यप, प्रमोद दिवाकर, विशाल मौर्य और रामनरेश आदि तमाम खेलप्रेमी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...