लखीसराय, जून 30 -- बड़हिया, एक संवाददाता। नगर स्थित श्रीधर सेवाश्रम धर्मशाला में चल रहे नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा महापुराण के चौथे दिन रविवार को श्रद्धालुओं ने भगवान वामन अवतार और श्रीकृष्ण जन्म के दिव्य प्रसंगों का रसास्वादन किया। अयोध्या धाम से पधारे प्रख्यात कथावाचक सुमन भाई ने भावपूर्ण शैली में श्रोताओं को धर्म, भक्ति और आत्मसमर्पण का संदेश दिया। कथा के आरंभ में भगवान वामन अवतार का वर्णन किया गया। जिसमें बताया गया कि किस प्रकार भगवान विष्णु ने वामन रूप में अवतरित होकर राजा बलि से तीन पग भूमि मांगी और तीनों लोकों को नापकर बलि के अहंकार का अंत कर दिया। यह प्रसंग धर्म के लिए किए गए त्याग और ईश्वर की लीलाओं की अद्भुत महिमा को दर्शाता है। इसके बाद श्रीकृष्ण जन्म का हर्षोल्लासपूर्ण वर्णन किया गया। कंस के बंदीगृह में देवकी वासुदेव की करुणामय...