बक्सर, अगस्त 26 -- समीक्षा रथयात्रा की तैयारियों को लेकर विस्तार से विचार-विमर्श किया गांव-गांव पहुंच जोर-शोर से संपर्क अभियान चलाया जा रहा है बक्सर, निसं। शहर के बसाव मठिया में भगवान वामन चेतना मंच के सदस्यों की रथयात्रा को लेकर समीक्षा बैठक हुई। अध्यक्षता संजय ओझा व संचालन प्रमोद चौबे ने किया। इस दौरान मुख्य रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी और जिलाध्यक्ष अभिषेक ओझा भी मौजूद थे। बैठक में आगामी चार सितंबर को वामन द्वादशी के अवसर पर भगवान वामन रथयात्रा की तैयारियों को लेकर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान रथ निर्माण, भगवान वामन की प्रतिमा, प्रसाद वितरण, रथयात्रा के दौरान विधि व्यवस्था समेत अन्य विषयों पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि रथयात्रा रामरेखाघाट स्थित श्रीरामेश्वर नाथ मंदिर से वैदिक मंत्रोच्चारण व पूजन के साथ शुरू ह...