भदोही, जनवरी 28 -- भदोही, संवाददाता। संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से रविवार को आठ सूत्रीय मांगों को लेकर विरोध जुलूस निकाला गया। इस दौरान बीडा मास्टर प्लान की जद में आ रहे गांवों में बाइक, साइकिल से जुलूस निकाला गया और अंत में विरोध प्रदर्शन भी किया। केंद्र सरकार से संयुक्त किसान मोर्चा के साथ समझौतो को लागू करने, फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य लागू करने, बिजली विधेयक 2020 रद्द करने, चार लेबर कोड समाप्त करने, बीडा मास्टर प्लान-2041 को रद्द करने, जंगली जानवरों से मुक्ति दिलाने, भदोही तहसील के कई गांवों के किसानों की जमीन पर सीडा का नाम काटकर उनका नाम दर्ज करने की मांग किया गया। जुलूस रयां, रड़ई, दुर्जनपुर, याकूबपुर, अमिलोरी, अस्ती, पूरेकिुशन सिंह आदि गांवों में पहुंचा। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बीडा मास्टर प्लान में किसानों की जमीन को हड़पने की...