नई दिल्ली, मई 9 -- आईपीएल 2025 एक हफ्ते के लिए स्थगित हो चुका है। आधिकारिक बयान के मुताबिक एक हफ्ते बाद हालात का निरीक्षण होगा। इसके बाद फिर से आईपीएल का नया शिड्यूल जारी किया जाएगा। ऐसे में कई सवाल उठ रहे हैं। पहला सवाल तो यही है कि अगर एक हफ्ते के बाद ही आईपीएल होना है तो क्या विदेशी खिलाड़ी भारत में रुकेंगे या अपने देश लौट जाएंगे? इसके अलावा लोग यह जानने को भी उत्सुक हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव को लेकर आईपीएल खेलने आए विदेशी खिलाड़ियों का रिएक्शन कैसा है? आइए जानते हैं कुछ अहम सवालों के जवाब। चिंतित हैं खिलाड़ीआईपीएल से विदेशी खिलाड़ी अब अपने देश वापस लौटेंगे। आईपीएल से जुड़े सूत्रों का कहना है कि सैन्य टकराव ने विदेशी खिलाड़ियों में काफी चिंता पैदा कर दी है। आईपीएल की एक टीम के अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि खिलाड़ी ठीक...