नई दिल्ली, जून 5 -- लॉन्ग स्कर्ट एक बार फिर ट्रेंड में है, महिलाएं इसे बेहद पसंद कर रहीं। ऑफिस करने वाली महिलाओं से लेकर कॉलेज की लड़कियां और होम मेकर्स सभी के बीच लॉन्ग स्कर्ट का क्रेज बढ़ गया है। ये आउटफिट एक आरामदायक और आसान विकल्प है, जिसे कम समय में स्टाइल किया जा सकता है। पहले के समय में इसे एक ट्रेडीशनल आउटफिट माना जाता था, परंतु आज के समय में अलग अलग स्टाइल के लॉन्ग स्कर्ट लॉन्च हो गए हैं। कॉटन स्कर्ट से लेकर डेनिम और slit लॉन्ग स्कर्ट काफी प्रचलित हो रहा। आजकल gen z लॉन्ग स्कर्ट को अलग-अलग तरीके से टैंक टॉप और टी शर्ट के साथ स्टाइल करते हैं, जिसकी वजह से लॉन्ग स्कर्ट का प्रचलन वापस से लौट आया है। तो क्यों न आप भी इस फैशन ट्रेंड को फॉलो करें। अमेजॉन से हम आपके लिए लेकर आए हैं, लॉन्ग स्कर्ट के कुछ चुनिंदा विकल्प, जिन्हें आप डिस्काउ...