कन्नौज, अप्रैल 5 -- छिबरामऊ, संवाददाता। बिजली की समस्या के चलते बिना आपरेशन के वापस लौटे नेत्ररोगियों को शुक्रवार की सुबह बुलाकर उनके आपरेशन किए गए। इसके साथ ही नेत्र रोग विशेषज्ञ कई मशीनें उपलब्ध कराए जाने को लेकर सीएमएस को एक पार फिर से पत्र सौंपा है। दिलू नगला गांव स्थित सौ शैय्या अस्पताल में मोतियाबिंद के आपरेशन के लिए नेत्र रोगी मोहल्ला गनेशचौधरी निवासी रानी (67) पत्नी राकेश, मोहल्ला बनवारीनगर निवासी अर्चना (55) पत्नी रवींद्र कुमार, फर्रुखाबाद जनपद के कमालगंज निवासी अरूणादेवी (47), अकबरपुर गांव निवासी रूपरानी (70) और विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के धीरपुर गांव निवासी मुन्नी देवी (56) पत्नी कश्मीर सिंह को चिन्हित किया गया। इन नेत्ररोगियों को आपरेशन के लिए गुरूवार को बुलाया गया था। सभी तैयारियों होने के बाद बिजली समस्या के चलते इनके आपरेशन नह...