मुरादाबाद, जून 29 -- कोतवाली क्षेत्र से दो किशोरी लापता हो गई थी, जो खुद वापस लौट आई और पुलिस से शिकायत की, कि परिजन उनके साथ बुरी तरह मारपीट करते थे ,जिससे परेशान होकर वह स्वयं घर छोड़ कर चली गई थी। अलीगंज पीलकपुर रोड स्थित कोतवाली क्षेत्र के एक से 14 वर्षीय किशोरी लापता हो गई थी। परिवार जनों ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। रविवार को यह किशोरी तीसरे दिन वापस लौट आई और आरोप लगाया कि वह एक अस्पताल में काम कर रही थी, परिजन उसके साथ मारपीट करते थे। इससे परेशान होकर उसने घर छोड़ दिया था। जबकि करनपुर रतुपुरा रोड स्थित कोतवाली क्षेत्र के गांव से किशोरी का अपहरण हो गया था। परिजनों ने पतरामपुर उत्तराखंड निवासी सागर पुत्र बालमुकुंद और एक अन्य अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। किशोरी पुलिस के पास रविवार की दोपहर पहुंची और आरोप लगाया क...