सहरसा, अक्टूबर 30 -- सहरसा, निज प्रतिनिधि। महापर्व छठ मनाकर वापस लौटने वाले प्रवासी यात्रियों की बुधवार से ट्रेनों में भीड़ बढ़ने लगी है। सूबे और देश की राजधानी पटना व दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में सीट के लिए मशक्कत शुरू हो गई है। अनारक्षित और आरक्षित दोनों तरह की बोगियों में सफर करने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। बुधवार की सुबह ललितग्राम से पटना और नई दिल्ली जाने वाली दो ट्रेन सहरसा स्टेशन पहुंची। पहले प्लेटफार्म नंबर 2 पर ललितग्राम से नई दिल्ली जाने वाली वैशाली एक्सप्रेस सहरसा स्टेशन पहुंची। उसके बाद सहरसा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पटना जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस पहुंची। वैशाली एक्सप्रेस के चारों जनरल कोच यात्रियों की भीड़ से ठस गया। स्थिति ऐसी बन गई कि इस ट्रेन में आगे के स्टेशनों पर खड़े होकर सफर करने लायक भी जगह नहीं बच सकी...