नई दिल्ली, मई 4 -- ब्रिटिश मोटरसाइकिल निर्माता ट्रॉयम्फ (Triumph) ने अपनी लोकप्रिय मिडिलवेट नेकेड बाइक (Middleweight Naked Bike) ट्राइडेंट 660 (Trident 660) का एक नया और खास वैरिएंट पेश किया है। इसे ट्रॉयम्फ ट्राइडेंट 660 ट्रिपल ट्रिब्यूट एडिशन (Triumph Trident 660 Triple Tribute Edition) नाम दिया गया है, जो मोटरस्पोर्ट इतिहास की एक दिग्गज बाइक 'Slippery Sam' को ट्रिब्यूट है, जिसने Isle of Man TT रेस में 5 बार जीत हासिल की थी। यह भी पढ़ें- क्रेटा को टक्कर देने आ रही मारुति की ये धांसू SUV, जानिए संभावित डिटेल्सशानदार नया लुक: रेसिंग से इंस्पायर डिजाइन इस एडिशन का डिजाइन पूरी तरह रेसिंग की दुनिया से इंस्पायर है। इसमें सैफियर ब्लैक (Sapphire Black) बॉडी पर कोबाल्ट ब्लू (Cobalt Blue) और डियाब्लो रेड (Diablo Red) का ट्राई-कलर पेंट स्कीम दिया ...