गोरखपुर, दिसम्बर 27 -- गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता कैंपियरगंज में प्रस्तावित प्रदेश के पहले वानिकी विश्वविद्यालय के निर्माण की प्रक्रिया जल्द ही शुरू हो सकती है। विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) को कैबिनेट से स्वीकृति मिलने के बाद अब वन विभाग केंद्र सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय से आवश्यक अनुमति लेने की तैयारी कर रहा है। प्रारंभिक चरण में विभाग को केंद्र सरकार की ओर से सैद्धांतिक सहमति मिल चुकी है, अब दूसरे चरण में औपचारिक प्रस्ताव भेजा जाएगा। भौरावासी क्षेत्र में छह सितंबर 2024 को जटायु संरक्षण एवं प्रजनन केंद्र का उद्घाटन करने के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वानिकी विश्वविद्यालय की स्थापना की घोषणा की थी। इसके बाद प्रदेश सरकार ने बजट में इसके लिए 50 करोड़ रुपये की व्यवस्था की थी। अब डीपीआर को भी कैबिनेट से मंज...