चमोली, जून 20 -- वीरचंद्र सिंह गढ़वाल उत्तराखंड औद्यानिक एवं वानिकी विवि के वानिकी महाविद्यालय रानीचौरी की ओर से पीएचडी, एमएससी, बीएससी (ऑनर्स) फॉरेस्ट्री और कृषि विज्ञान के अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया। विशेषज्ञों ने कहा कि कृषि,वानिकी क्षेत्र में देश-विदेश में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। इस मौके पर 12 छात्रों का चयन विम्को कंपनी के लिए हुआ है। शुक्रवार को रानीचौरी मे औद्यानिकी एवं वानिकी विवि के कुलपति प्रो.परविंदर कौशल के मार्गदर्शन और डीन डॉ. टीएस मेहरा के निर्देशन में प्लेसमेंट प्रकोष्ठ की ओर से प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित की गई। जिसमें विम्को-आईटीसी, यूनिट रुद्रपुर की प्रमुख डॉ.पूनम, विम्को के वानिकी विशेषज्ञ डॉ.अनूप राज ने विद्यार्थियों के साक्षात्कार लिए। उन्होंने वानिकी एवं कृषि आधारित क्षेत्रों...