प्रयागराज, फरवरी 18 -- महाकुम्भ नगर, संवाददाता। सेक्टर एक में स्थित भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद के निर्देशन में संचालित पारिस्थितिक पुनर्स्थापन केंद्र में प्रकृति महाकुम्भ पर्यावरण एवं वानिकी चेतना शिविर में सोमवार को संगोष्ठी आयोजित की गई। पौधरोपण के माध्यम से नदी पुनरुद्धार एवं पर्यावरण सुधार विषय हुई संगोष्ठी में मुख्य अतिथि महानिदेशक, भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद एवं कुलाधिपति वन अनुसंधान संस्थान समविश्वविद्यालय, देहरादून की महानिदेशक कंचन देवी ने विचार व्यक्त किए। उन्होंने नदी पुनरुद्धार एवं पर्यावरण सुधार के लिए परिषद की ओर से देश की 14 प्रमुख नदियों को पुनर्जीवित करने के उपक्रमों के बारे में जानकारी दी। साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश में गंगा नदी के पुनरुद्धार व प्रयागराज केंद्र के प्रयासों की सराहना की। केंद्र प...