नई दिल्ली, जनवरी 26 -- श्रीलंका के स्टार स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट टी20 में 300 विकेट का आंकड़ा छूकर इतिहास रच दिया है। इस मुकाम को सबसे कम मैचों में हासिल कर उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। यह कारनामा उन्होंने ILT20 के दौरान हासिल किया, जब शारजाह वॉरियर्स और डेजर्ट वाइपर्स के बीच खेले गए मुकाबले में 3 विकेट हासिल किए। हसरंगा को विकेट का तिहरा शतक पूरा करने के लिए 208 मैच लगे। इससे पहले ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के एंड्र्यू टाय के नाम थ। टाय ने 300 विकेट लेने के लिए 211 मैच लिए थे। यह भी पढ़ें- मैच के दौरान बेचैन थे कैप्टन सूर्या, बोले- गेम जिस तरह से चल रहा था, उससे... हसरंगा इसी के साथ श्रीलंका के लिए 300 टी20 विकेट लेने वाले पहले स्पिनर और कुल तीसरे खिलाड़ी बने हैं। उनसे पहले ये कारनामा लीजेंड लसिथ मलिंगा ...