नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- पाकिस्तान ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराकर एशिया कप 2025 सुपर-4 का अपना पहला मैच जीता। इस मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच सेलिब्रेशन जंग देखने को मिली। इस जंग की शुरुआत पाकिस्तानी गेंदबाज अबरार अहमद ने की थी, जिसका अंत श्रीलंकाई गेंदबाज वानिंदु हसरंगा ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए किया। हालांकि मैच खत्म होने के बाद दोनों खिलाड़ियों को एक दूसरे से गले मिलते हुए देखा गया जिससे समझ आता है कि दोनों में से कोई भी खिलाड़ी मैदान के बाहर गिले शिकवे लेकर नहीं जाएगा। बता दें, श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान के सामने 134 रनों का टारगेट रखा था, जिसे टीम ने 2 ओवर पहले ही चेज कर लिया। यह भी पढ़ें- फ्री में आज कैसे उठाएं IND vs BAN मैच का लुत्फ, जानें कब और कहां देखें लाइव अबरार अहमद ने श्रीलंका के खिलाफ इस म...