नई दिल्ली, अक्टूबर 8 -- दिल्ली हाईकोर्ट ने भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) अधिकारी समीर वानखेड़े द्वारा दायर मानहानि मामले में अभिनेता शाहरुख खान, 'रेड चिलीज एंटरटेनमेंट' और ओटीटी मंच नेटफ्लिक्स को बुधवार को समन जारी किए। वानखेड़े ने इन पर वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड के जरिये उनकी प्रतिष्ठा को धूमिल करने का आरोप लगाया है। न्यायमूर्ति पुरुषेंद्र कुमार कौरव ने प्रतिवादियों गौरी खान के स्वामित्व वाली रेड चिलीज एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड, नेटफ्लिक्स, एक्स कॉर्प, गूगल एलएलसी, मेटा प्लेटफॉर्म्स, आरपीएसजी लाइफस्टाइल मीडिया प्राइवेट लिमिटेड और जॉन डो को मानहानि के मामले में समन जारी किए और सात दिन में जवाब दाखिल करने को कहा। अदालत ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 30 अक्टूबर की तिथि निर्धारित की। अदालत ने इस स्तर पर कोई अंतरिम निषेधाज्ञा आदेश पारित ...