नई दिल्ली, दिसम्बर 2 -- दिल्ली हाईकोर्ट ने मंगलवार को आईआरएस अधिकारी समीर वानखेड़े की याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया। याचिका में शाहरुख खान की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड की बनाई सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' पर अंतरिम रोक लगाने की मांग की गई थी। वानखेड़े ने सीरीज को (जिसके बारे में उन्होंने मानहानि करने वाला बताया है) कई वेबसाइटों से हटाने का आदेश देने की मांग की है। न्यायमूर्ति पुरुषेंद्र कौरव की पीठ ने मामले में सभी पक्षों को सुनने के बाद अंतरिम याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...