मथुरा, अप्रैल 29 -- जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मथुरा में स्वतंत्रता के अमृत काल के अवसर पर संविधान दिवस के विविध कार्यक्रमों में संविधान के ऊपर वाद-विवाद प्रतियोगिता डीएलएड प्रशिक्षुओं के बीच कराई गई। हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान की टैगलाइन के साथ इस उत्सव की शुरुआत जिले के अंतर्गत शैक्षिक संस्थानों में 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती मनाने से हुई थी। प्रतियोगिता के प्रभारी प्रवक्ता संतोष कुमार सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में भारतीय संविधान की वर्तमान परिप्रेक्ष्य में प्रासंगिकता और भारतीय संविधान के समक्ष चुनौतियां विषय पर हुई। प्रशिक्षुओं को चार समूह में वर्गीकृत किया गया, जिसमें से दो समूह प्रकरण के पक्ष में रहे एवं दो समूह प्रकरण के विपक्ष में रहे। 110 डीएलएड प्रशिक्षुओं ने प्रतिभाग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...