विकासनगर, नवम्बर 4 -- उत्तराखंड रजत जयंती महोत्सव के अंतर्गत तकनीकी शिक्षा विभाग उत्तराखंड की ओर से तकनीकी संस्थानों के छात्रों के लिए जेबीआईटी में राज्य स्तरीय वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में फैकल्टी ऑफ टेक्नोलॉजी देहरादून प्रथम स्थान पर रहा। प्रतियोगिता में जेबीआईटी सहित राज्य के विभिन्न तकनीकी संस्थानों से 16 टीमों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सचिव तकनीकी शिक्षा डॉ. रंजीत कुमार सिंह रजिस्ट्रार उत्तराखंड तकनीकी विवि डॉ. राजेश उपाध्याय, निदेशक आईटी गोपेश्वर डॉ.अमित अग्रवाल, संस्थान के वाइस चेयरमैन संदीप सिंघल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. रणजीत सिंह ने छात्रों को तार्किक सोच, आत्मविश्वास प्रभावशाली संप्रेषण के महत्व पर प्रकाश डाला। विभिन्न विषयों पर तार्क...