सीवान, अक्टूबर 30 -- रघुनाथपुर, एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर बाजार में बीते दिनों हुए वाद-विवाद के दौरान घायल हुए युवक की इलाज के दौरान मंगलवार को मौत हो गई। युवक की मौत की खबर मिलते ही परिवार और पूरे मुहल्ले में कोहराम मच गया। गम और मातम के माहौल में हर किसी की आंखें नम हो गईं। मृतक की पहचान रघुनाथपुर बाजार निवासी स्व. दीनानाथ यादव के 30 वर्षीय पुत्र चंदन यादव के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, यह घटना 21 अक्टूबर 2025 की है। उस दिन स्थानीय स्तर पर किसी बात को लेकर कुछ लोगों में कहासुनी हुई थी, जो बाद में मारपीट में बदल गई। इसी दौरान चंदन यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल इलाज के लिए गोरखपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मंगलवार दोपहर उनकी मौत हो गई। मंगलवार की देर शाम जब मृतक का शव गांव पहुंचा, त...