चम्पावत, फरवरी 27 -- लोहाघाट में स्कूली बच्चों की जिला स्तरीय वाद विवाद, भाषण और क्विज प्रतियोगिता हुई। वाद विवाद में सृष्टि और मीनाक्षी विजेता बनीं। विजेताओं को पुरस्कार दिए गए। गुरुवार को डायट में प्राचार्य डॉ.दिनेश खेतवाल ने प्रतियोगिता शुभारंभ किया। कार्यक्रम समन्वयक कृष्ण सिंह ऐरी ने बताया कि वाद विवाद में राउमावि खूना बोहरा की सृष्टि माहरा और जीआईसी गरसाड़ी की मीनाक्षी पहले स्थान पर रहीं। जीजीआईसी लोहाघाट की तनूजा बोहरा व गोकुल फर्त्याल ने दूसरा स्थान हासिल किया। क्विज माध्यमिक स्तर में जीआईसी गरसाड़ी के चंचल जोशी, राउमावि खूनाबोरा की प्रियंका बोहरा और नीरज जोशी ने दूसरा स्थान हासिल किया। वरिष्ठ वर्ग में जीआईसी कर्णकरायत के अमन कुमार, जीआईसी कामाज्यूला के सचिन सिंह व निकेत सिंह दूसरे स्थान पर रहे। भाषण में जीआईसी बाराकोट की अंशिका अ...