धनबाद, मई 13 -- धनबाद छात्रों को नि:शुल्क शिक्षा देने वाली संस्था रीजेंट एकेडमिक टीम की ओर से टर्नकोट वाद-विवाद प्रतियोगिता करायी गई। गोसाईंडीह में आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता में विभिन्न स्कलों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। ग्रामीण जीवन शहरी जीवन से बेहतर है विषय पर छात्र-छात्राओं ने पक्ष-विपक्ष में अपनी राय राखी। निर्णायकों ने वेनुश्री आद्या को प्रथम, यश साहू द्वितीय व सौम्या पांडेय को तृतीय घोषित किया। विजेता छात्रों को अभिभावकों ने पुरस्कृत किया। निर्णायक की भूमिका अभिजीत गौतम ने निभाई। संचालन डीएवी कोयला नगर के शिक्षक पवन कुमार पांडेय ने किया। मौके पर मिंटू मंडल, रजनीता सिन्हा, निरंजन चौहान, किशोर मल्हार मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...