बदायूं, दिसम्बर 11 -- बदायूं, संवाददाता। ब्लूमिंगडेल स्कूल में कक्षा तीन से आठ तक के विद्यार्थियों के लिए एमयूएन, रोबोटिक, जूनियर शेफ आदि प्रतियोगिताएं करायी गयीं। बच्चों ने एमयूएन के तहत विभिन्न शहरों, देश-विदेश की संपूर्ण जानकारी को लेकर वाद-विवाद में अपनी बौद्धिकता को प्रमाणित किया। रोबोटिक्स में छात्र-छात्राओं ने अपनी क्रियात्मकता को बड़ी ही बारीकी से प्रदर्शित कर सबको हतप्रभ कर दिया। इन प्रतियोगिताओं के जज 2019 में 12वीं (पीसीएम) उत्तीर्ण एवं अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सीआरपीएफ में पदासीन अमन दीक्षित एवं जिला स्तर पर टॉपर कार्तिक वार्ष्णेय (2024 कॉमर्स) रहे। जूनियर शेफ प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अत्यंत ही स्वादिष्ट व लजीज व्यंजन तैयार कर सबको अपनी पाक कला एवं रुचि से प्रभावित कर दिया। निदेशक ज्योति मेहंदीरत्ता, मैनेजिंग...