समस्तीपुर, दिसम्बर 2 -- मोहनपुर। स्थानीय जीएमआरडी कॉलेज में विश्व एड्स दिवस पर वाद विवाद एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता राष्ट्रीय सेवा योजना, सेहत केंद्र व रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की गई थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य प्रो डॉ विधानचंद्र भारती ने की। नोडल अधिकारी रेड रिबन क्लब व सेहत केंद्र डॉ लक्ष्मण यादव, रिसोर्स पर्सन डॉ मीनाक्षी खुशबू व सेबी के फाइनेंसियल एजुकेटर दीपक कुमार ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर संगोष्ठी प्रारंभ किया। अध्यक्षीय संबोधन में प्रो.भारती ने कहा कि एड्स की जानकारी ही बचाव है। डॉ मीनाक्षी खुशबू ने अद्यतन आंकड़ों के द्वारा एच आई वी/एड्स के संक्रमित मामलों को विस्तार से बताई। इस अवसर मानव श्रृंखला का भी आयोजन हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...