गोरखपुर, नवम्बर 10 -- गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की वाद विवाद टीम से टीम प्रभारी जय सिंह (शोध छात्र) के साथ बीए द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी युगान्त मिश्र एवं उदय प्रताप सिंह ने डिजटल युग ने मानवता पर संकट खड़ा किया है विषय के पक्ष और विपक्ष में बात रखते हुए तृतीय स्थान हासिल किया है। आरएमपी स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय, सीतापुर में 10 नवंबर को हुए स्व. नवीन जैन सेठी अंतरविश्वविद्यालयी वाद-विवाद प्रतियोगिता में छात्रों ने प्रतिभाग किया। संस्कृत विभाग के शिक्षक डॉ. कुलदीपक शुक्ल ने छात्रों को विषय के पक्ष और विपक्ष पर वाचन, लेखन आदि संबंधित निर्देश देते हुए तैयारी करवाई थी। छात्रों ने कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने प्रतिभागियों को बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...