गाज़ियाबाद, नवम्बर 11 -- गाजियाबाद, कार्यालय संवाददाता। जीजीआईसी विजय नगर में विद्यालय में जनपद स्तरीय डॉ. सम्पूर्णानंद एवं महीयसी महादेवी वर्मा वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा आठ से लेकर 12वीं तक के छात्रों ने अपने वाक कौशल का परिचय दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्या डॉ. विभा चौहान एवं निर्णायक मण्डल ने किया। डॉ. सम्पूर्णानंद वाद-विवाद प्रतियोगिता में जीजीआईसी विजय नगर की खुशी यादव एवं कलीमुल्ला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि दूसरे स्थान पर राजकीय इंटर कॉलेज नंदग्राम के मो. हसीम व फनिन्दर रहे। वहीं, महीयसी महादेवी वर्मा वाद-विवाद प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कॉलेज नंदग्राम के संजय कुमार एवं आशीष कश्यप ने जीत हासिल की। जबकि इसमें दूसरा स्थान एमिटी इंटरनेशनल स्कूल वसुंधरा के अनुज प्रसाद एवं राजकुमार नारंग ने प्...