प्रयागराज, जुलाई 14 -- सेंट जोसेफ कॉलेज में सोमवार को पहली बार फ्रैंक एंथनी अखिल भारतीय वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई। शुभारंभ निर्णायक डॉ. सोनल शंकर, डॉ. इमानुवल प्रेमकुमार, डॉ. सर्वजीत मुखर्जी और प्रधानाचार्य फादर वॉल्टर डीसिल्वा ने दीप जलाकर किया। प्रतियोगिता में शिलिंग हाउस स्कूल कानपुर के रुद्रांश सिंह सर्वश्रेष्ठ वक्ता (पक्ष) चुने गए। सेंट जॉन को-एड स्कूल करछना की जानवी सिंह प्रथम उपविजेता और सेंट मेरी कॉन्वेंट की अनुष्का मलिक द्वितीय उपविजेता बनीं। सेंट जॉन को-एड स्कूल की जानवी सिंह व दिव्यांशी बजाज को सर्वश्रेष्ठ समूह का खिताब मिला। संचालन सेंट जोसेफ के कप्तान आरिश अब्राहम आलम ने किया। कार्यक्रम संयोजक विनायक टंडन ने प्रतियोगिता के शीर्षक 'शिक्षा के क्षेत्र में कृत्रिम बुद्धिमता (एआई) से अवगत करते हुए प्रतियोगिता के नियमों के...