चम्पावत, अगस्त 30 -- टनकपुर। राष्ट्रीय खेल दिवस पर बालक-बालिकाओ की वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित हुई। स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुई प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में कंचन प्रथम, रेशमा द्वितीय और मनीषा धामी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि बालक वर्ग में उमेश ने पहला, श्रेयांश ने दूसरा और नैतिक ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। फुटबॉल कोच गौरव खोलिया ने बताया कि प्रतियोगिता में 60 बालक- बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष पुष्पा विश्वकर्मा ने विजेताओं को पुरस्कार दिए। यहां स्टेडियम प्रभारी मुकेश शर्मा, संग्राम सिंह यादव, चंद्र शेखर ओली, पवनेश पाटनी, आशा पांडेय, मनोज टकवाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...