प्रयागराज, मई 20 -- एसएस खन्ना गर्ल्स डिग्री कॉलेज के सरोज लालजी मेहरोत्रा सेंटर ऑफ लीगल स्टडीज की ओर से मंगलवार को तीसरी अंतर-महाविद्यालय राजनीतिक-कानूनी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 'युद्ध की कगार पर विश्व: युद्धरत राष्ट्र का अनिवार्य विकल्प या शक्तिशाली राष्ट्र का हितसाधन विषय पर दो राउंड में वाद-विवाद प्रतियोगिता में सोलह टीमों ने हिस्सा लिया। कॉलेज की टीम ने प्रतिभाग नहीं किया। सर्वश्रेष्ठ टीम आर्या राजपूत व श्वेता सिंह (ईसीसी), सर्वश्रेष्ठ वक्ता (पक्ष) शंभूनाथ इंस्टीट्यूट की खुशी पांडेय, इसी कॉलेज के सर्वश्रेष्ठ वक्ता (विपक्ष) उज्जवल केसरी रहे। इन तीनों को 2000 रुपये का नकद पुरस्कार, ट्रॉफी और प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। नेहा तिवारी ने प्रतियोगिता के नियमों को बताया। प्राचार्य प्रो. लालिमा सिंह ने अतिथियों का स्वागत किय...