रुडकी, जुलाई 11 -- आर्मी पब्लिक स्कूल नंबर एक रुड़की में नौ से 11 जुलाई तक चली तीन दिवसीय क्लस्टर कमान स्तरीय वाद-विवाद एवं सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन में विजेताओं को पुरस्कर देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में आर्मी पब्लिक स्कूल एसपी मार्ग लखनऊ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। आर्मी पब्लिक स्कूल मेरठ प्रथम रनर अप तथा आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत सेकंड रनर अप रहे। विजेता टीम आगामी कमांड लेवल में अपने क्लस्टर का प्रतिनिधित्व करेगी। प्रतियोगिता के प्रथम दिन का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर केपी सिंह, कमांडेंट, बंगाल इंजीनियर्स ग्रुप एंड सेंटर, रुड़की, और चेयरमैन, आर्मी पब्लिक स्कूल नंबर एक और दो ने दीप जलाकर किया। प्रतियोगिता के तीसरे तथा अंतिम दिन सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस ...