लखीमपुरखीरी, अप्रैल 28 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। कृषक समाज इंटर कॉलेज में आयोजित वाद विवाद, निबंध, भाषण, क्विज और खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। पूर्व संसद सदस्य रवि प्रकाश वर्मा एवं विशिष्ट अतिथि प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष नारायण लाल वर्मा ने संयुक्त रूप से पुरस्कार कर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम संयोजक डॉ अनिल कुमार ने बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ महेंद्र प्रताप सिंह द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार प्रधानाचार्य अनंत प्रकाश सरोज के दिशा निर्देशन में पूरे पखवाड़े कॉलेज में विविध कार्यक्रम आयोजित हुए। जिनमें वाद विवाद प्रतियोगिता में आरुषि पटेल प्रथम,राम जी मिश्रा द्वितीय और रोमिल पटेल ने तृतीय स्थान अर्जित किया। निबंध प्रतियोगिता में सिमरन, मोहिनी कश्यप और अनामिका गोस्वामी ने क्रमशः प्रथम द्व...