मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 24 -- श्री राम कॉलेज के व्यवसाय व प्रबंधन विभाग द्वारा एक वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विषय उत्सव से अधिक व्यापारीकरण रहा। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को सामाजिक, सांस्कृतिक व समकालीन मुद्दों पर विचार प्रस्तुत करने के लिये मंच प्रदान करना था। प्रथम पुरस्कार प्राची चौधरी, द्वितीय पुरस्कार अवनी त्यागी व तृतीय पुरस्कार मान्या गर्ग को मिला। जबकि सांत्वना पुरस्कार से वंशिका कुमारी को नवाजा गया। शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ शारदे के समक्ष द्वीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस इस वाद-विवाद प्रतियोगिता में विभिन्न छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया, जिनमें से कुछ छात्रों ने इस विषय के पक्ष में और कुछ ने विपक्ष में अपने सशक्त तर्क रखे। पक्ष में बोलते हुये प्रतिभागियों ने कहा कि त्यौहार अब...