बुलंदशहर, नवम्बर 6 -- गांव असावर स्थित एन.आर ग्लोबल स्कूल में महिला सशक्तिकरण एवं पर्यावरण संरक्षण विषय पर हिंदी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में तर्कशक्ति, विचार-अभिव्यक्ति, नेतृत्व क्षमता तथा सामाजिक चेतना का विकास करना था। विद्यार्थियों ने विभिन्न उप-विषयों पर प्रभावशाली ढंग से अपने विचार रखे। निर्णायक मंडल में हिंदी संकाय की शिक्षिकाएँ सीमा एवं रश्मि, विद्यालय के निदेशक डॉ. विनय खारी,तथा अध्यक्ष मंगल सिंह चपराना रहे। प्रतियोगिता में कुल बारह समूहों ने भाग लिया, जिनमें तनमय, सैफ अली खान,शिवा खारी, दीप गुर्जर साक्षम सिरोही, अज़ीम चौहान, आत्म गौरव, वंश गोयल, कार्तिक मावी, वेदांश कुमार, प्रियांशु शर्मा, अंशिका चौहान, माही अधाना, सना सैफी, प्रियांशी शर्मा, अनुष्का जयंती, नैना चेल्सी खारी, म...