प्रयागराज, नवम्बर 25 -- संविधान दिवस की पूर्व संध्या पर मंगलवार को इलाहाबाद डिग्री कॉलेज के विधि विभाग बेनीगंज परिसर में वाद-विवाद एवं संवाद प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता का विषय था 'क्या डिजिटल युग में भारतीय संविधान अब भी हमारे लोकतंत्र का सर्वोत्तम संरक्षक है?' प्रतियोगिता में सृष्टि सिंह प्रथम, अभिनव पांडे द्वितीय, गौरी सिंह तृतीय स्थान पर रहीं। निर्णायक मंडल में डॉ. श्लेष गौतम, डॉ. गिरीजेश सिंह और डॉ. अनामिका सिंह शामिल रहीं। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. अतुल कुमार सिंह, डॉ. नीलम सिंह, डॉ. नेहा भारती, डॉ. किरन सिंह, प्रो. राहुल सहाय विसारिया आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...