नैनीताल, सितम्बर 14 -- नैनीताल, संवाददाता। ऑल इंडिया वुमेन कॉन्फ्रेंस शाखा नैनीताल की ओर से रविवार को हिन्दी दिवस के मौके पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान स्कूली बच्चों के बीच वाद-विवाद प्रतियोगिता कराई गई। कनिष्ठ वर्ग में सम्राट प्रताप सिंह राणा प्रथम, वर्णित पांडे द्वितीय व भूमिका गंगोला तृतीय रहीं। जबकि शिवांग कपिल को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। वरिष्ठ वर्ग में सक्षम शर्मा पहले, अवंतिका नेगी दूसरे, वनिता पांडे ने तीसरा स्थान पाया। दीक्षा जोशी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल रहीं। निर्णायक सेवानिवृत्त प्रो. डॉ. उमा भट्ट, बृजमोहन जोशी और मदन मेहरा रहे। यहां संस्था अध्यक्ष मुन्नी तिवारी, रेखा त्रिवेदी, मंजू कोटलिया, गीता पांडे, नंदिनी, रेखा पंत, प्रीति, दया, मीनू, अमिता साह रहीं

हिंदी हिन्...