आजमगढ़, अक्टूबर 31 -- अहरौला, हिन्दुस्तान संवाद। राजकीय महिला महाविद्यालय अहरौला में गुरुवार को भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती मनाई गई। इस दौरान उनके जीवन और कर्तव्यों पर आधारित प्रश्नोत्तरी, वाद-विवाद, निबंध और राष्ट्रीय एकता थीम पर चित्रकला प्रतियोगिता हुई। वाद विवाद प्रतियोगिता में बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा रेनू अग्रहरि पहले स्थान पर रही। दूसरे स्थान पर करिश्मा निषाद और तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप से ज्योति यादव और सोनम कुमारी रहीं। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर महेंद्र प्रकाश ने लौह पुरुष के व्यक्तित्व पर विस्तार से जानकारी दी। कहा कि सरदार वल्लभ पटेल दृढ़ इच्छा शक्ति वाले महापुरुष थे और स्वतंत्र भारत के सबसे योग्य गृह मंत्री रहे। उन्हें राष्ट्रीय एकता के प्रतीक के रूप में देखा जाता है। डॉ. अनिल कुमार तिव...