कानपुर, नवम्बर 6 -- कानपुर। सर पदमपत सिंहानिया एजुकेशन सेंटर, कमला नगर में श्री गोविंद हरि सिंहानिया अंतर्विद्यालयी हिंदी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 25 विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में यशी पांडे (पक्ष, प्रथम), अनुष्का उपाध्याय (पक्ष, द्वितीय), शांभवी पांडे (पक्ष, तृतीय), स्वरलीन कौर (विपक्ष, प्रथम), वागीश बाजपेयी (विपक्ष, द्वितीय) और वैष्णवी सिंह (विपक्ष, तृतीय) ने विजेता स्थान प्राप्त किए। सर पदमपत सिंहानिया एजुकेशन सेंटर, कमला नगर, कानपुर ने चल वैजयंती पुरस्कार जीता। प्रिंसिपल भावना गुप्ता ने पुरस्कृत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...