हरदोई, अगस्त 30 -- हरदोई। सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल में आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी प्रभावशाली भाषण शैली से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसमें लखनऊ पब्लिक स्कूल, जयपुरिया लखीमपुर, जयपुरिया संडीला, पीएन फाउंडेशन फर्रुखाबाद, सेंट जेवियर, द कैंब्रिज, न्यू हाइट्स और महर्षि विद्या मंदिर सहित कई स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। परिणामों में सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल की विदुषी त्रिपाठी और आराध्या सिंह प्रथम स्थान पर रहीं। पीएन फाउंडेशन फर्रुखाबाद दूसरे स्थान पर और सेंट जेवियर स्कूल तीसरे स्थान पर रहा। सेंट जेवियर स्कूल की आनंदन पाठक को उत्कृष्ट वक्ता तथा राघव को उत्कृष्ट प्रतिवाद का खिताब मिला। संचालन शिखर अग्रवाल ने किया। प्रिंसिपल लीना सिंह ने बच्चों को प्रोत्साहित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...