बरेली, नवम्बर 21 -- बरेली। मंडल के सभी राजकीय, स्ववित्त पोषित और एडेड माध्यमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित महादेवी वर्मा वाद-विवाद प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में विद्यार्थी शामिल हुए। प्रतियोगिता का विषय वर्तमान जीवन प्रणाली एवं पनपता अवसाद था। इसमें जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के अनुभव रस्तोगी, अमूल्य श्रीवास्तव ने मंडल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता 20 नवंबर को जीआईसी सभागार में हुई थी। इसमें बदायूं की बालिकाओं ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अब ये टीमें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 10 दिसंबर को अयोध्या में प्रतिभाग करेगी। शुक्रवार को वंदना सत्र में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. रविशरण सिंह चौहान ने विजेता छात्रों को पुरस्कृत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...